उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, 22 फरवरी तक आएगा बदलाव, जानें IMD अपडेट

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, 22 फरवरी तक आएगा बदलाव, जानें IMD अपडेट

उत्तराखंड के मौसम को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने प्रभावित किया है. 20 फरवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिली. इसके अलावा, 2800 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई. गौरतलब है कि बीते दिन मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, जो सटीक साबित हुई. पर्वतीय क्षेत्र में हुई बर्फबारी को देख सैलानी भी बेहद खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मजबूरी का फायदा उठाकर युवती को देह व्यापार में धकेला, दो महिलाओं पर केस दर्ज

मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) का पूर्वानुमान जारी किया है. राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में एक बार फिर बारिश हो सकती है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि 20 फरवरी को पूरे राज्य में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिला. देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश हुई. वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई. हालांकि आज भी राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है लेकिन ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहेगा. देहरादून जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्लांट ऑर्बिट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा UNDP-SDG अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया

देहरादून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 13.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 5.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. देहरादून में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 94 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments