पूरा विश्व कोरोनावायरस coronavirus जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन lock down कोरोनावायरस से लड़ने के लिए किया गया है ऐसे में प्रधानमंत्री भी बार-बार लोगों को इस लॉक डाउन में अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं ताकि कोरोनावायरस को हराया जा सके उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गांव की महिलाओं ने भी देश को एक रचनात्मक और भावनात्मक संदेश देने की कोशिश की है देखिए इन तस्वीरों में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता गांव की महिला कृषक अपनी तस्वीरों के जरिए क्या कह रही हैं…
उत्तराखंड, कोरोना वायरस से जागरूक करने वाला ये पहाड़ी गीत हो रहा है तेजी से वायरल, आप भी सुने.

इस समय ग्रामीण इलाकों में गेहूं कटाई चल रही है और महिलाएं कृषि प्रधान देश की किसानों की रीढ़ मानी जाती है.यही वजह है कि इस कोरोनावायरस को देश से जड़ से उखाड़ने के लिए दिनभर खेतों में गेहूं कटाई कर रही महिलाएं न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रही है. बल्कि देश के हर उस नागरिक तक अपना संदेश पहुंचा रही है जो किसानों की उगाई हुई फसल से अपने और अपने परिवार का पेट भरता है। इन महिला किसानों ने देश के सामने यह संदेश देने की कोशिश की है, कि “आपके लिए हम खेतों में हैं इसलिए आप अपने घरों के अंदर ही रहे हैं ताकि इस कोरोनावायरस को हराया जा सके”

नैनीताल जिले के लालकुआं तहसील के बिन्दुखत्ता गांव की महिलाओं की अपील को सांसद अजय भट्ट ने भी देश की जनता तक पहुंचाने की अपील की है सांसद अजय भट्ट ने अपने सभी सोशल अकाउंट में इन महिलाओं की अपील को शेयर करते हुए कहा है कि…
“कोरोना जैसे महामारी में मेरे लोकसभा क्षेत्र नैनीताल उधमसिंह नगर के बिंदुखत्ता में मातृशक्ति के एक रचनात्मक एवं भावुक संदेश ने मुझे भावुक कर दिया। जिस तरह रामसेतु हेतु एक गिलहरी के प्रयासों को स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सराहा था, उसी तरह इस भगीरथ प्रयास में हम सभी की भागीदारी एवं योगदान अहम है, मैं अपनी इन मातृशक्ति को नमन करते हुए आपके प्रयासों का वंदन करता हूँ, अभिनन्दन करता हूँ.!”
गोल्ज्यू , ऐड़ी और भूमिया देवता ने भी किया पलायन

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
3 thoughts on “उत्तराखंड के इस गांवों की मातृशक्ति ने देश को दिया भावुक संदेश..”
Comments are closed.
I salute to Our Matrashakti ??
thx
Women’s are Mother’s Sisters and Wives. Respect them. At this time I can say these are Jhansi kin Raani Lakshmi Bai is fighting for us and for country. I salute them respect them from the bottom of my heart. Mehmood Hijazi