हल्द्वानी-(SCHOOL NEWS) केवीएम स्कूल लामाचौड़ में छात्र- छात्राओं ने दी प्रस्तुति..”इन्वेस्ट ऑन मी”

खबर शेयर करें -
  • सुनो धरती की पुकार ‘इन्वेस्ट आन मी’

हल्द्वानी– शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहे केवीएम स्कूल लामाचौड़ में “इन्वेस्ट ऑन मी” की तर्ज पर आयोजित अर्थ समारोह में अर्न्तर्गत विविध प्रकार के पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए गये। जिनमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रोगाम में अंग्रेजी कम्यूनिकेशन का विकास करने को प्रमुखता से लिया गया। कक्षा 5 के बच्चों ने थीम आधारित अंग्रेजी नाटक इन्वेस्ट आन मी तथा कक्षा 7 के बच्चों ने “फोटोसिन्थेसिस ए नेचुरल फिनोमिना” अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किए। इसके अलावा कक्षा 4 के बच्चों ने संयुक्त रूप से अंग्रेजी में अर्थ डे पर बोला, जबकि कक्षा छह ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अतिरित्क स्लोगन राइटिंग, लीफ आर्ट, साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया।

विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्वरचित अंग्रेजी एवं हिन्दी कविता बोली गयी। प्री प्राइमरी वर्ग द्वारा प्रस्तुत एक्शन सांग में हल्द्वानी शहर को साफ सुधरा रखने एवं ग्रीन सिटी बनाने का एक मैसेज दिया गया, जो काफी सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकला अमोला ने इस अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की है। एवं वर्ष 2023- 24 के लिए विद्यालय में सम्मानजनक प्रवेश संख्या पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments