रामनगर : (School News) मेहरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘शिक्षा की ओर’ प्रतियोगिता में जीते कई पुरस्कार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • मेहरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘शिक्षा की ओर’ प्रतियोगिता में जीते कई पुरस्कार


रामनगर। एएमजीआर ट्रस्ट के तत्वावधान में पिछले दिनों प्रदेश स्तर पर आयोजित कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (शिक्षा की ओर) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भव्य समारोह के दौरान रामनगर नगरपालिका के सभागार में स्कॉलरशिप, स्कूल बैग, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा, रामनगर के विद्यार्थी शिवांश पपनई (कक्षा-2) को प्रथम पुरस्कार (₹ 10,000), अक्षय ध्यानी (कक्षा-2), हर्षदीप टम्टा (कक्षा-6) और प्रणव सती (कक्षा-7) को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया तथा विद्यालय निदेशक श्री पंकज सिंह मेहरा को स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन और भागीदारी के लिए सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

निदेशक महोदय ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि मेहरा पब्लिक स्कूल के छात्र अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर विभिन्न विद्यालय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों एएमजीआर ट्रस्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर पांच ग्रुपों में विभिन्न स्कूलो के 2000 विद्यार्थियों को साथ लेकर दो चरण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में उपरोक्त सभी पांचों ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में 10 हजार, 5 हजार, 2 हजार रुपए नगद, स्कूल बैग, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments