उत्तराखंड -द्वाराहाट की जाह्नवी अधिकारी ‘क्वीन ऑफ़ दिल्ली’ की बनी जूरी जज

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की बेटी जाह्नवी अधिकारी को क्वीन ऑफ दिल्ली सीजन द्वितीय के फिनाले के लिए जूरी जज के रूप में चुना गया. यह उनके लिये सम्मान कि बात है। क्वीन ऑफ़ दिल्ली कामाख्या फ्लिक्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा हर वर्ष युवा महिलाओ के कल्याण व उनके उतशाहवर्धन के लिये ये प्रतियोगिता आयोजित करता है।

यह कार्यक्रम ईस बार 26 मई 2024 को The Furn Residency Noida में आयोजित किया गया . इसमें देश व विदेश कि युवा लड़कियां अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुँची थी. जाह्नवी अधिकारी पुत्री हरि सिंह अधिकारी उत्तराखंड के जिला अल्मोडा, द्वाराहाट के सुदूर गांव असगोली सुनखोला की रहने वाली हैं।

उन्होंने ईस कार्यक्रम में जूरी बनकर अपने ग्राम व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनको कामाख्या फ्लिक्स प्रोडक्शन हाउस नई दिल्ली द्वारा आयोजित क्वीन ऑफ़ दिल्ली द्वितीय का जूरी जज बनाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जज के रूप में मूल्यांकन किया।

ईस कार्यक्रम में कामाख्या फ्लिक्स के फाउंडर श्री सुभाँसू राजपूत भी शामिल हुऐ थे. इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में उनकी भूमिका उनकी उपलब्धियों को उजागर करती है और असगोली के अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले गांव पर प्रकाश डालती है। वह पिछले वर्ष क्वीन ऑफ़ दिल्ली प्रथम कि विजेता रही हैं. हाल हि में उन्होंने जयपुर टाइम्स में भी कई जाने माने डिज़ाइनर के ड्रेसेस के साथ मॉडलिंग करी थी. उनका भविष्य में OTT फिल्मों में व उत्तराखंड के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस के साथ कार्य करने का विचार है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) चोरगलिया थाने की शानदार पहल, मैराथन का आयोजन
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) बारिश-बर्फबारी के कारण ऐसे बदलेगा मौसम

पाठको को विदित होना चाहिये कि वो 2023 कि फेमिना मिस इंडिया में नार्थ जोन के सात राज्यों के प्रतियोगीयोँ से प्रतिस्परधा जीत कर मुंबई तक पहुंची थी. पाठक उनके jahnavi._.adhikari इंस्टाग्राम हैंडल पर भी जुड़ सकते हैं. वह बेचैलर ऑफ़ जर्नीलिस्म एंड डिजिटल मीडिया में स्नातक कि पढ़ाई कर रही हैं. वर्तमान में वह दिल्ली में लोधी रोड में निवास करती हैं. वह महिलाओं व गरीब बच्चों के कल्याण के लिये अपना योगदान देने कि इच्छुक हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments