हल्द्वानी -अल्मोड़ा हाईवे के लिए महत्वपूर्ण सूचना, DM के निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-2036/ 3-सी दिनांक 18-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्वारख पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलबा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई में सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नहीं रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है।

अतः अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी. 56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 19-11-2024 से दिनांक 25-11-2024 की रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है-

अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: नाव मालिक के साथ ही गायक भी बन गए 37 वर्षीय खडक़ सिंह चौहान
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) 11 नगर निगम, 45 पालिका, 46 नगर पंचायत के प्रभारी घोषित, list जारी

रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक

1-अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक मोटर मार्ग। (राज्य मार्ग-13) 2-खैरना-रानीखेत (राज्य मार्ग-14) 1- उपरोक्त निर्देशों में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। आदेशों की अवेहलना को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा प्रतिबन्धित समय पर सड़क दुर्घटना एवं वाहन संचालन हेतु सम्बन्धित चौकी / थाना के प्रभारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां बनेगा डिजिटल वॉच टावर

2- एम्बुलेंस / क्रेन एवं अन्य आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें। 3

  • उपरोक्त के अतिरिक्त यदि किसी अन्य वाहन के प्रतिबन्धित अवधि में यातायात की अपरिहार्यता हो तो क्षेत्र के सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / पुलिस क्षेत्राधिकारी निर्णय लेने हेतु अधिकृत होगें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments