परीक्षा के बीच फिल्मी स्टाइल में पहुंचा युवक पेपर लेकर भागा
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को परीक्षा के बीच तब हड़कंप मच गया, जब बाहर से पहुंचा एक युवक परीक्षा दे रहे दूसरे छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भाग गया। प्राध्यापकों और कॉलेज के गार्डों को चकमा देकर वह किसी के हत्थे नहीं चढ़ा। अचानक हुई घटना से कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में इन दिनों सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को भी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं हुईं। सुबह 9 से 12 बजे के बीच बीए द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा थी।
कक्ष संख्या 20 में परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटे बाद एक बाहरी युवक अचानक परीक्षा कक्ष में घुसा और परीक्षा दे रहे छात्र के प्रश्नपत्र पर झपट्टा मारकर बाहर भाग गया। इस बीच परीक्षा ड्यूटी में लगे प्राध्यापक उसे पकड़ने के लिए पीछे पीछे भागे। कॉलेज गेट के पास खड़े गार्डों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
घटना से अन्य परीक्षार्थी भी दंग रह गए। इस बीच परीक्षा कक्ष में अफरातफरी का माहौल रहा। प्राध्यापकों ने प्राचार्य को इस संबंध में जानकारी दी। कुछ देर बाद परीक्षा दे रहे छात्र को दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया। तब जाकर वह परीक्षा दे पाया।
परीक्षा दे रहे छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भागने की घटना का संज्ञान लिया जा रहा है। इस प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षाओं के बीच सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया था, लेकिन यहां किसी की ड्यूटी नहीं लगाई गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी जाएगी।
प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें