कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
हल्द्वानी: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार को अपने ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में सभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। दमुवाढुंगा वार्ड नंबर 37 में मन्नू गोस्वामी और पार्षद प्रत्याशी दीपा गोस्वामी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई और उपस्थित सभी सदस्यों ने ललित जोशी को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
बैठक में विधायक सुमित हृदयेश, नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, राजकुमार जोशी, मनोज टम्टा, मनीषा, नवीन चंद्र, किशन, सरिता और ममता सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में जनसंपर्क
ललित जोशी ने इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में भी जनसंपर्क किया, जहां उन्हें जनता का स्नेह और समर्थन मिला। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने अपनी समस्याओं और चिंताओं को साझा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका उद्देश्य केवल वादे करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को शहर के विकास और समृद्धि में भागीदार बनाना है।
उन्होंने जनता से अपील की, “आपका समर्थन और विश्वास हमें एक बेहतर हल्द्वानी के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। अपने अमूल्य वोट से सही नेतृत्व का चयन करें और शहर के उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनें।”
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव में सहभागिता
ललित जोशी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित भव्य लंगर सेवा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू की गई यह सेवा परंपरा समानता, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सेवा भाव और एकजुटता का संदेश दिया।
महिला मतदाताओं तक पहुंचीं कविता जोशी
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की धर्मपत्नी कविता जोशी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता हमेशा समाज में बदलाव का आधार रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने मत का सही इस्तेमाल करें और बहकावे में न आएं।
उन्होंने कहा, “आपका वोट मजबूत और समृद्ध हल्द्वानी के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। कांग्रेस को वोट दें और एक बेहतर नेतृत्व का चयन करें।” जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने जोश और समर्थन के साथ भाग लिया।
हल्द्वानी -गजराज ने इन इलाकों में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में खालसा पंथ को धर्म , सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने वाला पंथ बताते हुए दशम गुरु को याद किया । उन्होंने कहा साहस , त्याग और बलिदान का प्रतीक खालसा पंथ समाज को मानवता , एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है । भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज अपना धुंआधार चुनाव प्रचार वार्ड 56 जीतपुर नेगी , वार्ड 48 मल्ली बमौरी ,वार्ड 12 राजपुरा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा एवं जन संपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के साथ गठबंधन पर जमकर हमला किया । इस दौरान गजराज सिंह बिष्ट ने वासुदेव पुरम एवं गिरिजा विहार में बैठक आयोजित कर क्षेत्रवासियों से कमल का फूल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने को कहा ।
भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने चुनाव प्रचार के 5वें दिन आज वार्ड 56 जीतपुर नेगी क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों पर गोलियां चलाने वाली एवं उनकी हत्या करने वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस प्रत्याशी ने उत्तराखंड की मातृशक्ति यहां के जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है , समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से हाथ मिलाने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी को राज्य आंदोलकारियों के साथ रामपुर तिराहा , खटीमा ,श्रीनगर, मसूरी गोली कांड एवं उनके साथ हुआ जघन्य अत्याचार भी याद नहीं आया । कांग्रेस प्रत्याशी के खुद राज्य आंदोलनकारी होते हुए राजनीति करते करते वो इतना नीचे गिर जाएंगे, राज्य आंदोलकारियों के हत्यारों का सहारा लेंगे , समाजवादी पार्टी के वोटो को सीढी बनाने से बेहतर होता वो राज्य आंदोलकारियों के सम्मान में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेते ।
मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा हल्द्वानी नगर निगम को वर्ष 2011 से अस्तित्व में आने के बाद से सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के मेयर ने संवारने का काम किया है उससे पूर्ववर्ती कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और अपना घर भरते रहे । निगम को भ्रष्टाचार के दलदल से दूर रखने के लिए कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर सभ्य , सुंदर ,स्वच्छ हल्द्वानी निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की क्षेत्रवासियों से अपील की ।
भाजपा मेयर प्रत्याशी के प्रचार के दौरान निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , महेश शर्मा , मोहन पाठक ,भुवन जोशी , रत्नेश शाह , रंजन बर्गली , राजेंद्र नेगी , अनीता नेगी , ललित आर्य , ललित नेगी , कुंदन बोरा , हरीश दर्मवाल, हेमा दर्मवाल, जीवंती रावत , भुवन आर्य , महेंद्र कश्यप , विजय नेगी समेत भारी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें