- 26 से शुरू होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, 28 को होगा उद्घाटन
हल्द्वानी: 38 वें राष्ट्रीय खेल का पहला इवेंट 26 जनवरी से हल्द्वानी में शुरू होगा। हालांकि राष्ट्रीय खेल का आधिकारिक उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून में होगा। इसके बाद कुमाऊं मंडल में 17 खेल इवेंटों की शुरुआत अलग-अलग दिन में होगी। 14 फरवरी को समापन से एक दिन पहले हल्द्वानी में फेंसिंग मॉडर्न पेंटाथलॉन के खेल समाप्त होंगे।
ओलंपिक संघ ने 38वें राष्ट्रीय खेल का शेड्यूल फाइनल कर दिया है। जिसके बाद खेल विभाग ने शेड्यूल जारी किया है। प्रदेश में 36 खेलों के अंतर्गत होने वाले 45 खेल इवेंट के लिए आयोजन स्थल फाइनल हो गए हैं। इनमें 17 खेल इवेंट कुमाऊं मंडल के 6 शहरों में आयोजित होने हैं। जिसमें हल्द्वानी में सबसे अधिक 7 खेल होने हैं, जबकि रुद्रपुर में 3 मुख्य खेल के 4 इवेंट हैं और शूटिंग का एक इवेंट होना है। साइकिलिंग का एक इवेंट सातताल में आयोजित होगा। वहीं अल्मोड़ा,
- 28 जनवरी को देहरादून में होगा उद्घाटन, 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन
- ■ 26 जनवरी से हल्द्वानी में शुरू हो जाएगी ट्राइथलॉन की प्रतियोगिता
नैनीताल जिले में खेलों की संभावित तिथियां
ट्राइथलॉन 26 से 30 जनवरी
खो-खो 28 जनवरी से 1 फरवरी
स्वीमिंग – 29 जनवरी से 4 फरवरी
फुटबॉल- 29 जनवरी से 7 फरवरी
फेंसिंग – 9 से 13 फरवरी
मॉडर्न पेंटाथलॉन – 8 से 13 फरवरी
ताइक्वांडो- 5 से 8 फरवरी
पिथौरागढ़, खटीमा में एक-एक खेल होना है। भारतीय ओलंपिक संघ के शेड्यूल के अनुसार हल्द्वानी में फुटबॉल और हरिद्वार में हॉकी प्रतियोगिता सबसे अधिक 10 दिनों तक होगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें