हल्द्वानी : भोटियापड़ाव क्षेत्र में धारदार चाकू से हमला करने वाले गिरफ्तार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

भोटियापड़ाव क्षेत्र में धारदार चाकू से हमला करने वाले की वारदात में शामिल शातिर मोहनिया और उसका साथी गिरफ्तार

आरोपी मोहनिया पूर्व में भी कई मुकदमों में जा चुका है जेल

दिनांक: 13/04/2025 को वादिनी पुष्पा देवी पत्नी विक्रम सिह मेहरा निवासी टनकपुर रोड, वार्ड न0 14, जवाहर नगर हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि दिनांक 12/04/2025 को वादिनी के पुत्र त्रिलोक सिह मेहरा पुत्र विक्रम सिह मेहरा निवासी टनकपुर रोड वार्ड न0 14, जवाहर नगर हल्द्वानी को सायं के समय किसी काम से रोडवेज स्टेशन की तरफ जाते हुए 02 नामजदों द्वारा रोडवेज स्टेशन के पास, शमा होटल के सामने जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया गया जिससे उसके बेटे को गंभीर चोट आई और जिसे सुशीला तिवारी में भर्ती किया गया है। वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0–110/2025 धारा 109 बीएनएस बनाम महेन्द्र सिह व नवीन पटवाल के पंजीकृत कर तफ्तीश उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां छात्रा ने फेल होने पर उठाया ये कदम

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिन निर्देशों के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त दोनो अभियुक्तगणो को जवाहर नगर को जाने वाले रेलवे क्रॉसिग, रेलवे कालोनी के पास से घटना में प्रयुक्त दो स्लाइडिंग सार्प ब्लैक वाले MILES PN1801 कम्पनी के चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । घटना में शामिल आरोपी मोहनिया शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी यह कई मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की मांग पर सर्वदलीय अधिवेशन, जनगीतों ने बांधा समा

बरामदगी – घटना में प्रयुक्त दो स्लाइडिंग सार्प ब्लैक वाले MILES PN1801 कम्पनी के चाकू

गिरफ्तार अभियुक्त
1. महेन्द्र सिह बिष्ट उर्फ मोनिया S/O स्व0 श्री मदन सिह बिष्ट R/O ग्राम रैपड़ थाना दन्या जिला अल्मोडा, उम्र- 36 वर्ष।

2. नवीन पटवाल S/O श्री मनोहर सिह पटवाल R/O पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, दुर्गापुर, वीरभट्टी जिला नैनीताल, उम्र- 35 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां आमीन का हत्यारा पकड़ा गया

आपराधिक इतिहास अभियुक्त महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया

1. मु0अ0सं0-583, 14 धारा-379, 411 भादवि चालानी थाना कोतवाली हल्द्वानी

2. मु0अ0सं0-269,15 धारा-302,394 भादवि चालानी थाना कोतवाली हल्द्वानी

3. मु0अ0सं0-367, 17 धारा-379,411 भादवि चालानी थाना कोतवाली हल्द्वानी।

4. मु0अ0सं0-96, 19 धारा 25 आर्म्स अधिनियम चालानी थाना कोतवाली हल्द्वानी।

5. मु0अ0सं0-147, 24 धारा-4, 25 आर्म्स अधिनियम चालानी थाना कोतवाली हल्द्वानी।

6. मु0अ0सं0-21, 25 धारा- 8,22 एनडीपीएस अधिनियम चालानी थाना बनभूलपुरा।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अनिल कुमार –चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव।
2- कानि0 860 ना0पु0 प्रकाश बडाल – चौकी भोटिया पड़ाव।
3- कानि0 अरविन्द नयाल – चौकी भोटिया पड़ाव।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments