- नंदा सुनंदा योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा गरीब असहाय बालिकाओं को चेक वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
देहरादून- नंदा सुनंदा योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा गरीब असहाय बालिकाओं को चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निर्धन, असहाय, अनाथ छात्राएं आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नंदा- सुनंदा योजना की शुरुआत कर जरूरतमंदों के लिए निश्शुल्क स्नातक एवं कौशल शिक्षा में दाखिले के द्वार खोल दिए हैं।

प्रशासन ने अभ्यर्थियों के चयन के लिए बहुविषयक समिति का गठन किया है। जनता दरबार एवं बहुद्देशीय शिविर के माध्यम से चयन प्रक्रिया की जाएगी। जिससे योजना की पात्रता में असली हकदार शामिल हो सके। जिस शिक्षण संस्थान में छात्रा का दाखिला किया जाएगा। धनराशि शिक्षण संस्थान के खाते में डाली जाएगी। हर सप्ताह जरूरतमंद का चयन किया जाएगा।जिलाधिकारी सविन बंसल ने गरीब, अनाथ, असहाय और विषम परिस्थितियों रह कर पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा और सोच रखने वाली बेटियां को आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा कि हम ऐसी बेटियों की मदद कर रहे हैं, जो बेटियां कठिन परिस्थितियों में रहकर भी खुद और अपने परिवार को सशक्त बनाना चाहती है। नंदा सुनंदा योजना में कमजोर वर्ग की बालिकाओं के चयन के लिए जिला स्तर पर समिति गठन के साथ एसओपी तैयार की गई है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें