देहरादून:(बड़ी खबर) राज्य में 26 तक बारिश का अलर्ट

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में 26 तक बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में 26 तक मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रविवार से हवाओं की तफ्तार में और तेजी आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। बाकी जिलों में भी झोंकेदार हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट किया गया है। रविवार को नैनीताल, पिथौरागढ़ के साथ चंपावत में भारी बारिश, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने के आसार हैं। बाकी जिलों में

आम लोगों को दी गई सलाह

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस मौसम में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। खासतौर पर कटी हुई फसलों को सुरक्षित रखने के साथ आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाएं चलने पर सुरक्षित जगह रहें। पेड़ों के नीचे खड़े न हों, पालतू पशुओं को बाहर न बांधे, छोटे नदी नालों के किनारे रहने करने वाले और भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों पर रहने वालों को सावधान रहना होगा।

मई में हो चुकी 65% अधिक बारिश

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

उत्तराखंड में इस बार मई के महीने में अब तक 76 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (46.1 मिमी) से 65% अधिक है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में सामान्य से 100 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

आज और कल मौसम का असरः मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की हानि, झोंकेदार हवाओं से कच्चे और असुरक्षित मकानों को नुकसान, संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन और चट्टान खिसकने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) पंचायत चुनाव पर सचिव पंचायती राज ने दिया UPDATE

तापमानः उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर सामान्य से कम तापमान चल रहा है।

देहरादून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। इसी तरह पंतनगर में सामान्य से चार डिग्री, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें