देहरादून: IPS अधिकारी दीपम सेठ समय से पहले लौट रहे उत्तराखण्ड, ये है चर्चा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ समय से पहले लौट रहे उत्तराखण्ड,प्रतिनियुक्ति से हुई वापसी.उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक बनने की चर्चा।

देहरादून- उत्तराखंड पुलिस महकमे के लिए बड़ी खबर,1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ समय से पहले उत्तराखंड लौट रहे हैं। उनके प्रतिनियुक्ति से हुई वापसी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक बनने की चर्चा हुई तेज ।

उत्तराखंड के पुलिस विभाग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।गृह मंत्रालय से जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ समयावधि पूर्ण होने से पूर्व ही अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि छोड़ रहे हैं।उन्हें जनवरी 2025 में डीजीपी रैंक पर पदोन्नत होना हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस पत्र के बाद उत्तराखंड के पुलिस महकमे में स्थाई डीजीपी की ताजपोशी को लेकर हलचल तेज हो गई है।हालांकि इस पत्र के अन्य मायने भी तलाश किए जा रहे हैं।वर्तमान में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक का दायित्व वर्ष 1996 बैच के ही आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार कार्यवाहक के रूप में संभाल रहे हैं।गृह मंत्रालय का यह पत्र गृह मंत्रालय के अनु सचिव संजीव कुमार की तरफ से जारी किया गया है।जिसमें दीपम सेठ के अनुरोध के आधार पर उन्हें अपर महानिदेशक एसएसपी के पद से मूल कैडर के लिए रिलीव किए जाने का उल्लेख है। साथ ही यह भी बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें रिलीव किए जाने की तिथि से भी अवगत कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 60 वार्डों में इन नेताओं को जनता ने चुना!
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चौथे राउंड की मतगणना पूरी, इनको मिली बढ़त

पिछले अक्टूबर माह 2024 में यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड के गृह विभाग की ओर से डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए भेजे गए 07 नामों पर विचार किया था।साथ ही बोर्ड ने वर्तमान में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के नाम पर उनका मूल कैडर उत्तरप्रदेश होना बताकर असहमति जताई थी।जिसके बाद से ही डीजीपी पद के लिए नई कवायद शुरू कर दी गई थी।वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति समाप्त किए जाने को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है।ऐसा कहा जा रहा हैं कि दीपम सेठ द्वारा स्वेच्छा से और समय से पहले ही प्रतिनियुक्ति समाप्त करना अगला पुलिस महानिदेशक बनाने की ओर ईशारा कर रहा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments