रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इस बार उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में तकनीक का इस्तेमाल करेगा, ताकि मूल्यांकन में किसी भी तरह की कोई खामी न रह सके। ऑनलाइन अंकों की गणना से गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इस प्रयोग से परीक्षाफल समय से पहले जारी होने की उम्मीद है।
इस बार वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन के साथ ही परीक्षाफल तैयार करने का कार्य भी ऑनलाइन किया जा रहा है। ऑनलाइन अंकों की गणना करने की तैयारी बोर्ड की ओर से शुरू की जा रही है। ऑनलाइन अंकों की गणना का कार्य करने से जहां कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। वहीं, परीक्षाफल भी अपेक्षाकृत जल्दी जारी हो पाएगा।
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण विषय के प्रश्नपत्र ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें