Uttarakhand News- राज्य के कई इलाके से भारी बरसात के बीच नुकसान जलभराव और हाइवे बंद होने की खबरें सामने आ रही है पिछले 3 दिनों से पहाड़ों में हो रही बरसात की वजह से आज चमोली बद्रीनाथ धाम के बीच में लामबगड नाला थोड़ी सी बारिश में ही अचानक उफान पर बहने लगा। जिसके बाद नाले ने विकराल रूप ले लिया पानी इतना बढ़ गया कि सड़क के ऊपर की बहने लगा जिससे सड़क तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।

तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से बरसात के बाद बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है बताया जा रहा है कि अभी 2 से 3 घंटे और मार्ग को खोलने में लग सकते हैं।वहीं बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्री और बद्रीनाथ धाम से वापस जोशीमठ की ओर लौटने वाले यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं।
टिहरी– टिहरी के चम्बा ब्लॉक के नजदीकी दिखोलगांव में सुबह भारी बारिश के कारण एक आवासीय भवन हुआ क्षतिग्रस्त।
घर में रहने वाले लोगों को की बची बाल बाल जान। घर में रखा सामान मलबा दबकर हुआ क्षतिग्रस्त। राजस्व की टीम क्षति के आंकलन करने के लिए पंहुची है।
रुद्रप्रयाग– रात्रि से जिले मे लगातार रुक रुक हो रही बारिश,
बारिश के चलते सिरोबगड मे कई घण्टे बन्द मार्ग अब खुला,
केदारनाथ राजमार्ग बांसबाड़ा मे मलबा और बोल्डर आने से बन्द,
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी, लोग जाम मे परेसान,
वही जिले मे कई लिंक मार्ग भी बारिश के चलते बाधित,
बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तो मे दिखा रहा खासा उत्साह,
पुलिस अधिक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा बारिश मे यात्रियों व आम लोगो की सुरक्षा का रखा जा रहा पूरा ध्यान,
रुड़की– खाली प्लाट की भरभरा कर गिरी दीवार,
घर के बाहर खड़ी कार हुई क्षतिग्रस्त,
सुबह से हो रही तेज बारिश
जर्जर स्थिति में प्लाट में खड़ी थी दीवार,
दीवार गिरने से नही हुई कोई जानि हानि,
रुड़की के सिविल लाइंस जामुन रोड का मामला,
देहरादून – टिहरी पौड़ी समेत सात जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी, चेतावनी वाले जिलों में तेज गर्जना के साथ हो सकती है भारी से अधिक बारिश, पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह हो सकती है झमाझम बारिश, देहरादून टिहरी पौड़ी चंपावत नैनीताल पिथौरागढ़ बागेश्वर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें