देहरादून। उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जनपदों में शनिवार से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 22 जनवरी के बाद बारिश के तेजी पकड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने निकाय चुनाव में 23 जनवरी को मतदान वाले दिन भी बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है।
दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला 21 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें