- फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती बोर्ड परीक्षा
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। परीक्षा कार्यक्रम तय करने के लिए चार जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक होगी। उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए 11 दिसंबर को परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक हुई थी। परीक्षा 49 एकल और 1196 मिश्रित समेत कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 1,13,690 और इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। नए साल का कैलेंडर जारी होने हो चुका है, ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित करने की तैयारी की जा रही है। । फरवरी के तीसरे सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है। बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि चार जनवरी को परीक्षा समिति की होने वाली बैठक में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें