उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, आंधी और तेज बारिश का अलर्ट

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज,आंधी और तेज बारिश का अलर्ट।

उत्तराखंड (देहरादून)- उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग ने 27 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) भवनकर वसूली को लेकर नगर निगम ने दिया बड़ा अपडेट

कहां-कहां रहेगा असर⤵️

गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में मौसम अधिक प्रभावी रहने की संभावना है,वहीं कुमाऊं मंडल के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर,अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में भी बादल गरजने और तेज वर्षा की चेतावनी दी गई है।

सावधानी बरतने की सलाह⤵️

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है। विशेष रूप से किसान, पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग, और ट्रैकिंग व यात्रा पर निकले पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। बिजली चमकने और तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरने, बिजली की लाइन बाधित होने और यातायात में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। येलो अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। स्थानीय प्रशासन को भी कहा गया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर) लालकुआं में शातिर चोर पकड़ा गया, मंगलसूत्र, झुमके, नथ, मांगटीका किए थे पार
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(Weather Alert) प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी

अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण:⤵️

डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, मौसम की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। इसलिए लोगों को मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली चेतावनियों और पूर्वानुमानों पर ध्यान देना जरूरी है। इस मौसम परिवर्तन से जहां एक ओर तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, वहीं दूसरी ओर किसानों को फसल और बागवानी कार्यों में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें