भीमताल : पतलोट की 76 वर्षों से चली आ रही रामलीला का लवकुश कांड के साथ हुआ समापन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

भीमताल : आदर्श रामलीला कमेटी मटेला भद्ररेठा पोखरी पतलोट में विगत 76 वर्षों से चल रही रामलीला का लवकुश कांड के साथ महायज्ञ परायण के साथ आज संपन्न हुआ। पहले के जमाने में रामलीला कमेटी चीड़ के छिलके व मिट्टी तेल के गैस व लोग अपने अपने घरों से साड़ी चादर वह कुलपुरोहित जी के यहाँ से घोती व दर्शकों के बैठने के लिए चीड़ पत्ते बिछाई जाते थे ।

आज के युग में आधुनिक संसाधनों से युक्त हो चुकी है गांव के लोगों द्वारा ही अन्न दान भी किया जाता था, जिससे पात्रों के लिय भोजन व्यवस्था एवं बाहर से आने वाले आगंतुकतों ( दर्शक ) ,के लिए भोजन व्यवस्था भी की जाती है। आदर्श रामलीला कमेटी के पास अपने ही संपूर्ण संसाधनों से युक्त हो चुकी है, जो निरंतर चली आ रही है बुजुर्गों व नव युवकों के योगदान द्वारा अभिनय कर निरंतर हो रही रही है। अध्यक्ष रामलील कमेटी दिनेश सिंह मटियली, संरक्षक आन सिंह मटियाली, भुवन ढोलगाई, नंदन सिंह मटियाली, रंजीत मटियाली, जीवन जोशी, रमेश मटियाली, नारायण जोशी, गिरीश पोखरिया, संदीप परंगई, मुरलीधर रूवाली, देव सिंह, बसुदेव जोशी, दीवन सिंह मटियाली अदि ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :(बड़ी खबर) SSP ने किए कई थाने, कोतवाली और चौकी इंचार्ज के तबादले
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments