अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया में मोटर पुल के सुधारीकरण कार्य के चलते मोटर पुल आज 29 मई से 7 जून तक पूर्ण रूप से हुआ बंद।
प्रसाशन ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए वैकिल्पक मार्गों से आवाजाही करने की करी अपील।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 विस्तार (नया-109) के चौखुटिया में रामगंगा नदी पर स्थित स्टील गर्डर पुल के मरम्मत कार्य हेतु पुल को दिनांक 29.05.2025 से दिनांक 07.06.2025 तक वाहनों के आवागमन हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
वैकल्पिक मार्ग⤵️
1️⃣मासी से गनाई जाने हेतु मासी कनोडिया-काटयूडा-झलाहाट उडलिखान-अगनेरी मंदिर होते हुए रा०मा० संख्या 109 के गनाई स्थित रावत गैराज के समीप 23 किमी0 की लम्बाई में वैकल्पिक मार्ग लो०नि०वि० द्वारा पूर्व में ही निर्मित है, जिसमें वाहनों को अतिरिक्त 9-10 किमी० यातायात करना होगा।
2️⃣द्वाराहाट से चौखुटिया-गैरसैंण को जाने वाले वाहन चौखुटिया (बाखली) रा०मा० 109 किमी० 154 से प्रारम्भ होकर खीड़ा-माईथान होते हुए मैहलचोरी रा०मा० 109 किमी0 176 पर 30 किमी० लम्बाई में मिलेगें। इस प्रकार चार धाम के यात्रियों को अत्तिरिक्त मात्र 08 किमी० यात्रा करनी होगी।
3️⃣इसके अतिरिक्त चौखुटिया-गनाई के स्थानीय निवासियों / व्यापारियों के आवागमन हेतु निम्नानुसार तीन अतिरिक्त विकल्पों पर कार्य सम्पादित करा लिया गया हैः-
(क) चौखुटिया मासी मार्ग के चिनौनीगांव से रामगंगा पार करते हुए उडलिखान-झलाहाट मार्ग पर लगभग 01 कि०मी० लम्बाई में अस्थाई डाइवर्जन बना दिया गया है, जो वर्तमान में बोलेरो, पिकअप, छोटे ट्रक, टैक्टर, टिप्पर आदि वाहनों के लिए ही उपयुक्त हैं। यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिए डैटिकेटेड जे०सी०बी० मशीन उक्त मार्ग पर उपलब्ध रहेगी।
(ख) दोपहिया वाहनों हेतु निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, रानीखेत द्वारा भटकोट पैदल सेतु एवं एप्रोच मार्ग जो झलाहाट उडलिखान मोटर मार्ग में मिलता है, लो०नि०वि०, रानीखेत द्वारा आवश्यक मरमम्त कार्य कर लिया गया है।
(ग) गनाई-चौखुटिया के पैदल यात्रियों हेतु सेतु डाउन स्ट्रिम में शिशु मंदिर, चौखुटिया से गनाई तक रामगंगा नदी में पैदल मार्ग का अस्थाई निर्माण करा दिया गया है।
4️⃣ यातायात के सुचारू सम्पादन हेतु डाइवर्जन के स्थानों एवं अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों पर साइनेज का कार्य करा लिया गया है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें