- मौसम अपडेट उत्तराखंड- मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तो मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड (देहरादून)- बीते दिन तपती गर्मी से प्रदेश में कुछ राहत मिली। मैदानी इलाकों में तीव्र बौछारों व तेज हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश से तापमान कम हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तो मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। साथी तापमान को लेकर संभावना जताई कि तापमान में आज व कल में अधिक वृद्धि नहीं देखने को मिलेगी। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। बावजूद इसके तापमान 40 डिग्री से अधिक नहीं जाने की संभावना बताई गई है। साथ ही प्रदेश के 5 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें