- छोटे भाई को बचाने नदी में कूदी दो बहनें,एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी।
हरिद्वार-आज सुबह पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11:30 बजे 02 बालिकाएं नदी में डूब गई है.सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.SDRF टीम द्वारा SI पंकज खरोला के नेतृत्व में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तीनों भाई बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे,जहाँ छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया परन्तु दोनों बहनें लापता हो गयी।
भारी बारिश के बाद भी नदियों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। जिसकी वजह से सोमवार को फिर बड़ी दुर्घटना हुई है. नदी में नहाते समय फिर हादसा हुआ है। अपने छोटे भाई को बचाने का प्रयास 2 बहनों के लिए भारी पड़ गया, जिसमें दो बच्चियों के बहने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है घटना रायवाला क्षेत्र की बताई जा रही है।
सोमवार को समय करीब 11:30 बजे गीता कुटीर घाट हरिपुर कला में हरिपुरकलां निवासी दो परिवारो के पांच बच्चे व एक महिला घाट से आगे गंगा जी में नहा रहे थे।इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह रहे अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में 02 बच्चियां गंगा जी मे बह गई। सूचना पर चौकी हरिपुर कला व थाना रायवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा घटना के संबंध में एसडीआरएफ की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया, मौके पर पुलिस तथा SDRF की टीम द्वारा नदी में बही दोनों बच्चीयों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
नदी में बही बच्चियों के नाम :-
1- साक्षी पुत्री अनिल निवासी गली न0 03, हरिपुरकलां, रायवाला, उम्र 15 वर्ष
2- वैष्णवी पुत्री अनिल निवासी गली न0 03, हरिपुरकलां, रायवाला, उम्र 13 वर्ष
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें