कोरोनावायरस corona virus का खतरा अब इंसानी जिंदगी के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी मंडराने लगा है, केंद्र सरकार द्वारा वाइल्ड लाइफ एनिमल पर कोरोनावायरस के खतरे का अलर्ट जारी करने के बाद कुमाऊं क्षेत्र के पश्चिमी वृत्त के 5 वन प्रभाग में 300 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जो खासकर बाघ और तेंदुए के विचरण पर बारीकी से निगरानी रखेंगे, पश्चिमी वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते (Dr. PM Dhakate) का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद पश्चिमी वृत्त की सभी सीमाएं सील कर दी गई है और जंगलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही कैमरे की मदद से वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश रेंज स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं ।


अमेरिका में एक टाइगर में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद पूरे विश्व में वन्यजीवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है भारत में एनटीसीए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने वन्यजीव के लिए विशेष गाइडलाइंस भी जारी की है वन्य जीव के स्वास्थ्य में बारीक निगरानी रखने के साथ-साथ यदि कोई लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल उनके सैंपल जांच को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमालय की कलम से ( ग्राम कीमू, कपकोट की कहानी )

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें