उत्तराखंड- राज्य को मिली ATM मशीन, सस्ते गल्ले की दुकान पर बिना लाइन के ले सकते हैं राशन

खबर शेयर करें -

देहरादून- सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है अब आप को राशन की दुकानों में राशन घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा अब आप रुपयों की तरह एटीएम मशीन से अपना सस्ता गल्ला दुकान पर मिलने वाला राशन ले सकेंगे । विश्व खाद्य कार्यक्रम अन्नपूर्ति योजना के तहत उत्तराखंड में एटीएम मशीन की शुरुआत हो गई है पूरे प्रदेश में राशन की दुकानों पर एटीएम बैठाने का योजना के तहत उत्तराखंड को पहली बार में 60 अनाज एटीएम मंजूरी मिली है जहां पहले फेज में 60 एटीएम लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(दुखद हादसा)- गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में डॉक्टर की मौत

राज्य को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केवल एक ही एटीएम दिया गया था। इन एटीएम के स्थापित होने से राशन कार्ड धारक दुकान में कतार लगाने के बजाए अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने कोटे का अनाज ले सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सभी जिलों के डीएसओं को अनाज एटीएम लगाने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। विखाका ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मिले एटीएम की स्थापना में दिखाई गंभीरता के लिए राज्य की तारीफ भी की है। पहला एटीएम धर्मपुर में लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - राज्य की सभी लोकसभाओं में अभी तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

खाद्व सचिव एवं आयुक्त ने कहा, ‘विखाका से 60 अन्नपूर्ति एटीएम स्वीकृत होना उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मिले पहले अनाज एटीएम को इसी महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।

जाने कैसे काम करती है अन्नपूर्ति एटीएम मशीन

इस मशीन में भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी यह मशीन बड़े आकार के भंडार ड्रमों से जुड़ी रहेगी। राशन कार्ड धारक यहां आकर एक तय स्थान पर अपना अंगूठा लगाएगा। अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा। इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डाल कर या फिर आनलाइन जमा कराना होगा। फिर मशीन में बने एक छेद पर अपना झोला लगाना होगा। एक तय समय में मशीन कार्ड धारक को उसके लिए तय अनाज दे देगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments