उत्तराखंडः इस मेडिकल काॅलेज में हुई रैगिंग, सात सीनियर छात्रों को किया निलंबित

खबर शेयर करें -

Shreenagar News: रैगिंग की खबरें आये दिन आती रहती है। हालांकि अब पहले से ज्यादा सख्ती होने के बाद रैंिगग के मामलों में कमी आयी है। फिर भी कई काॅलेजों में रैगिंग देखने को मिलती है। अब मामला श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का हैं। जहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने पर सात सीनियर छात्रों को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया। साथ ही सातों को हॉस्टल से स्थायी रूप से निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - अति उत्साह में मतदाता ने कर दिया ऐसा काम, कि ले गई पुलिस

जानकारी के अनुसार मामला तीन दिन पहले का है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र ने छात्रावास में रैगिंग होने की शिकायत एनएमसी के पोर्टल में की थी। छात्र का आरोप था कि 11 नवंबर की रात छात्रावास-3 में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग ली है। एनएमसी की ओर से सूचना मिलने पर प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने शिकायत की जांच के लिए एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक ली।

इसक बाद रविवार को दोबारा प्राचार्य ने कमेटी की बैठक लेते हुए घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान कमेटी ने पीड़ित छात्र के आरोप में सही पाया। इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने एमबीबीएस बैच 2019 के पांच और 2020 बैच के दो छात्रों को तीन माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित कर दिया। साथ ही सातों छात्रों को छात्रावासों से स्थायी रूप से निष्कासित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - शाम 5:00 तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(दुखद हादसा)- गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में डॉक्टर की मौत

इस मामले में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि 11 नवंबर की रात छात्रावास बदलते हुए कुछ सीनियर छात्रों की 2021 बैच के छात्रों से बहस हो गई। 12 नवंबर को मामला संज्ञान में आया। जांच कमेटी की संस्तुति के आधार पर यह मामला रैगिंग का माना गया। इसके बाद निलंबन और निष्कासन की कार्रवाई की गई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments