उत्तराखंड: गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है मामला उत्तराखंड के देहरादून जनपद के रुड़की क्षेत्र से आया है जहां क कलियर थाना पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने जिस्मफरोशी में लिप्त 8 महिलाओं समेत 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देह व्यापार के लिए लाई गई नाबालिक को भी आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को काफी समय से गेस्ट हाऊस में जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में एसएसपी के निर्देश पर देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके चलते एसपी देहात व सीओ रुड़की के प्रयवेक्षण में टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस व एएचटीयू की टीम को कलियर क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना मिलने पर टीम ने रहमत साबरी गेस्ट हाऊस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारकर 08 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों द्वारा देह व्यापार के लिए लाई गई नाबालिक का भी रेस्क्यू कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। वह अपने गेस्ट हाऊस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया था, जिसके खिलाफ थाने में पूर्व में भी देह व्यपार के चार मुकदमें दर्ज है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें