कार्यवाही

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी सस्पेंड, एक अटैच

खबर शेयर करें -

देहरादून- 2 दिन पूर्व रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल हादसे में सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए निर्माणाधीन पुल की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग न करने पर सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया है जबकि एक अधिशासी अभियंता को अटैच किया गया है। सरकार की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - राज्य की सभी लोकसभाओं में अभी तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

दरअसल 20 जुलाई को नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी और 6 मजदूर घायल हो गए थे। इस पूरे मामले में प्रमुख अभियंता एयाज अहमद की तरफ से रिपोर्ट दी गई जिस पर नियमित तौर पर मॉनिटरिंग न करने पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के निर्देश पर ए ई राजीव शर्मा को सस्पेंड कर पौड़ी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि जेई रवि कोठियाल को देर शाम प्रमुख अभियंता ने सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा है की निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग होनी चाहिए ऐसा नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments