उत्तराखंड: यहां दो भाइयों सहित तीन की मौत, परिवार में कोहराम

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

घनसाली/चंबा। टिहरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पीएचसी पिलखी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसों की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, 2 गंभीर घायल

घनसाली थानाध्यक्ष संजीव – थपलियाल ने बताया कि शनिवार सुबह अंथवाल गांव निवासी शिक्षक – रमेश अंथवाल (54) व उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (67) पुत्र इंद्र दत्त और प्रदीप अंथवाल निर्माणाधीन पूर्ववाल गांव-सोणधार मोटर मार्ग पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे आरडब्ल्यूडी के अभियंता को सड़क के लिए काटी गई अपनी जमीन दिखाने जा रहे थे।

इस दौरान करीब 11.30 बजे तेलड़ीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 20-25 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। साथ में चल रहे आरडब्ल्यू के कर्मचारियों ने तीनों सवारों को कार से बाहर निकालकर 108 सेवा से पीएचसी पिलखी भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंभीर रूप से घायल रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल की मौत हो गई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें