- भारतीय सेना में 90 पदों पर अवसर
भारतीय सेना ने 10+2 तकनीकी प्रवेश योजना पाठ्यक्रम (टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स)-54 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत 90 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस कोर्स की शुरुआत जनवरी 2026 से होगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर 12 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के
साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों से 12वीं पास या समकक्ष हो। जेईई (मेंस) 2024 में शामिल होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: न्यूनतम साढ़े 16 वर्ष और अधिकतम साढ़े 19 वर्ष से कम हो।
वेतनमान : तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कैडेट को हर महीने 56,100 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
कोर्स की अवधि
चार साल। इसके अलावा एक साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग होगी। इसे पूरा करने वाले उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन प्रदान किया जाएगा।
चौथे साल की ट्रेनिंग पूरी होने पर लेफ्टिनेंट रैंक का ग्रेड-पे 56,100 से 1,77,500 रुपये दिया जाएगा। चयन: शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू। आवेदन शुल्क : निशुल्क । आवेदन प्रक्रिया : भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर जाएं।
अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
होमपेज पर ‘Officers
Selection’ के तहत Notifications लिंक पर क्लिक करें।
नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से TES (10+2)-54 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
पात्र होने पर होमपेज पर वापस आएं। ‘Officers Selection’ के अंतर्गत ही ‘Officers Entry Apply /Login’ बटन पर क्लिक करें।
नये वेबपेज पर ‘Registration’ बटन पर क्लिक करें और फिर CONTINUE पर क्लिक करें। अगले पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें