गोपेश्वर। ऑनलाइन गेमिंग व ट्रेडिंग की लत के कारण नाबालिग ने दो दोस्तों के साथ अपने ही घर में लाखों की चोरी करा दी। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है। एसपी सर्वेश पंवार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। 31 अक्तूबर को गोपेश्वर की एक महिला ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
उसने बताया कि 29 अक्तूबर को वह देहरादून गई थी, 30 को किरायेदार ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है।आकर देखा कि लॉकर तोड़कर गहने चोरी किए गए थे। पुलिस ने वादी के घर के आसपास करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें एक संदिग्ध वाहन नजर आया। पुलिस ने जांच के बाद दो दोस्तों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने पूरी बात बता दी। आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें