- नाम बदलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का युवती ने लगाया आरोप, युवक के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
हल्द्वानी- उत्तराखंड के हल्द्वानी में नाम बदलकर पहले दोस्ती व उसके बाद शारिरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है और उसने अपनी पहचान बदलकर युवती से दोस्ती की थी। युवती का आरोप है कि युवक विशेष समुदाय का है और नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया आईडी पर नाम बदला हुआ था।

पुलिस के मुताबिक शहर निवासी युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर मेरठ के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों में बातचीत होने लगी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।आरोपी युवक दिल्ली में निजी कंपनी में जॉब करता है। पीड़िता ने तहरीर में बताया गया कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले युवती से मिलने हल्द्वानी आया था. जहां युवक युवती को शहर में घूमने ले गया। युवती का आरोप है कि यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में शारीरिक संबंध बनाए. युवती का आरोप है कि युवक लंबे समय से शादी करने का झांसा दे रहा था। यही नहीं शादी के नाम पर काफी दिनों से उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था। युवती ने जब आरोपी युवक से शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया. आरोपी अब अब पीड़िता को धमका भी रहा है। युवती का आरोप है कि युवक विशेष समुदाय का है और नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की। युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पूरे मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें