- चमोली में सूखी गांव के पास बीच नदी में अर्धनग्न मिले दो नेपाली मजदूरों के शव..
चमोली:- चमोली ज़िले के सूखी गांव के पास नदी में दो नेपाली मजदूरों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया।बीच नदी में शव देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक तपोवन को दी।मौके पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर दौनो शवों को कब्जे में लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ भेजा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जोशीमठ विकासखंड स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सूखी गांव में गाड़ी ब्रिज के पास बीच नदी में दो नेपाली मजदूरों के शव देखे जाने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा राजस्व पुलिस को दी गई।क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि चित्र बहादुर 24 और शोक बहादुर 23 के शव बरामद हुए हैं।दौनो नेपाल में सुरखेत जनपद स्थित हाथीख़ान के निवासी हैं।पंचनामे की कार्यवाही के लिए रेगुलर पुलिस को सूचित किया गया हैं।प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण अधिक शराब का सेवन करना लग रहा हैं।दौनो के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं।वहीं पुलिस के मुताबिक मामलें की छानबीन कर मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा रहा हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें