- नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के होने लगे हैं दर्शन, बाबा बर्फानी की गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लगा।
चमोली- अगर आपने क्रिसमस डे और 31दिसंबर न्यू ईयर के जश्न के लिए शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है तो कृपया आज ही अपनी यात्रा रूपरेखा में औली से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर धौली गंगा घाटी के अंतिम छोर पर बसे खूबसूरत ऋतु प्रवासी गांव नीति के समीप एक प्राकृतिक गुफा में विराजित बाबा बर्फानी के दर्शनों का कार्यक्रम भी जरूर बनाएं। क्युकी यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आध्यात्मिक सुन्दरता की भी अनुभूति होती है।
जी हां भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बर्फानी की गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लगा है। जिसके दर्शनों के लिए यहां लगातार शीतकाल में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है, यहां टिम्मरसैंण महादेव की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंच रहे हैं।
जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बर्फानी बड़े शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।
इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद अब नीति घाटी में मौसम और खुश गवार बना हुआ है लिहाजा काफी तादाद में पर्यटक नीति गमशाली पहुंच रहे हैं, वहीं बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने के बाद नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां कई झरने नाले जमकर बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बर्फानी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं। औली से नीति टिम्मर सेन महादेव गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की यहां पहुंच कर उन्हे सच में आध्यात्मिक शांति की जो अनुभूति हुई है वो शब्दो में बयां नही हो सकती है,PAC एडवेंचर औली द्वारा चलाए जा रहे विंटर 4×4 नीति घाटी अभियान के तहत यहां अब बड़ी संख्या में इस विंटर सीजन में पर्यटकों का आवागमन होने लगा है, पर्यटक यहां दो से तीन रात नीति घाटी की ठंडी सर्द वादियों में घूम रहे हैं और इसे मिनी स्पिती वैली नाम दे रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें