Dehradun news: नगर निकाय चुनाव से पूर्व राज्य में 4 नए नगर पंचायतें बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रस्ताव में शहरी विकास विभाग ने कैंपटी, आदिबद्री, नंदानगर और गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने की तैयारी कर रहा है। पूर्व में सीएम धामी ने इन चारों को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के लिए घोषणा कर चुके हैं।

आगामी चुनावों से पहले शहरी विकास विभाग ने चारों को नगर पंचायत का दर्जा देने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। बता दे इसके अंतर्गत टिहरी जिले में स्थित कैंपटी के आसपास के एक दर्जन गांवो को शामिल किया जा रहा है। जबकि चमोली जिले में आदिबद्री और नंदानगर (घाट) के 30 गांवो को शामिल किया जा रहा है। घाट के लिए अंतिम प्रस्ताव डीएम के स्तर से मांगे गए हैं। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गुप्तकाशी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अहम पड़ाव है। इसमें 9 गांवो को शामिल किए जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने तैयार किया है। इसके अलावा विभाग भगवानपुर नगर पंचायत को भी नगरपालिका बनाने की तैयारी कर रहा है। अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांडे कहना है कि सीएम घोषणा के क्रम में उक्त प्रस्तावों पर काम चल रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें