Dehradun news:प्रदेश में संचालित कई प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों को गलत तरीके से मान्यता देने की शिकायत सामने आ रही है। शिकायत मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना को सभी कॉलेजों का दोबारा निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए हैं।
बता दें राज्य में 55 प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज हैं, जिनको मान्यता कई स्तर के निरीक्षण के बाद ही दी जाती है। लेकिन शिकायत सामने आई है कि कुछ प्राइवेट कॉलेजों को मानक पूरा नहीं करने के बावजूद भी इन कॉलेजों को मान्यता दे दी गई है। जिसके चलते अब सभी कॉलेजों की जांच की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार सभी कॉलेजों की जांच की जाएगी और जिन कॉलेजों में मानक पूरे नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनका कहना है कि चिकित्सा शिक्षा निदेशक को सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए कहा गया है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें