देहरादून– सरकार ने होटल रेस्टोरेंट खोलने के भी आदेश दे दिए हैं जिसके तहत केवल कंटेनमेंट जोन और देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट नहीं खुल पाएंगे वहीं राज्य की गाइडलाइन में साफ कर दिया गया है की होटल से जुड़े हुए लोग कोविड-19 से इनफेक्टेड शहरों और वहां से जुड़े और लोगों की बुकिंग नहीं लेंगे वही होटल से जुड़े हुए तमाम प्रबंधकों से भी साफ कह दिया गया है उन्हें अपने यहां आने वाले कस्टमर से लिखित में अंडरटेकिंग लेनी होगी कि वह उत्तराखंड में किसी भी सार्वजनिक स्थल और पर्यटन स्थल में नहीं जाएंगे।

अगर किसी भी होटल द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही सभी होटल और रेस्टोरेंट्स से जुड़े प्रबंधकों को राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा जारी एस ओ पी का पालन करना होगा वहीं सभी रेस्टोरेंट सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुले रह सकते हैं वहीं सभी रेस्टोरेंट मालिकों को अपने यहां आने वाले कस्टमर्स का रिकॉर्ड रखना होगा इसके अलावा कौन वेटर किस टेबल में सर्व करेगा इसको भी रिकॉर्ड में मेंटेन करना होगा दिन और समय के अनुसार।

वही शॉपिंग मॉल सुबह 7:00 से शाम के 7:00 बजे तो खुल सकेंगे देहरादून के नगर निगम क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन मैं नहीं खुल सकेंगे शॉपिंग मॉल वही साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि सभी शॉपिंग मॉल को इस बात की अंडरटेकिंग देनी होगी कि वह सभी बचाव के साधन उपयोग करेंगे जिससे कोरोना की लड़ाई लड़ी जा सके वहीं एयर कंडीशन को लेकर भी केंद्र और गृह मंत्रालय के आदेशों का पालन करना होगा वही मॉल के प्रबंधन को इस बात के तमाम तैयारी करनी होगी जिससे केवल 50% दुकानें ही 1 दिन में खुल सकें वहीं बड़ी संख्या में लोग मॉल में ना पहुंचे इसको लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा मॉल प्रबंधन के साथ कोआर्डिनेशन बनाना होगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “Unlock 1- होटल रेस्टोरेंट और मॉल के लिए सरकार ने की गाइडलाइन जारी, पढ़ें पूरी खबर 2 मिनट में”
Comments are closed.



उत्तराखंड : विंटर कार्निवाल में संस्कृति का महासंगम, लोकगीतों और युवाओं के उत्साह से गूंजा नैनीताल
उत्तराखंड : बरेली रोड की अनदेखी पर पूर्व मंत्री का सख्त रुख, डीएम से की हस्तक्षेप की मांग
देहरादून : इन कर्मियों के नियुक्त और स्थानांतरण को लेकर आदेश
उत्तराखंड: शीतलहर को लेकर सरकार अलर्ट, मुख्य सचिव ने सभी जिलों को दिए सख्त निर्देश
देहरादून:(बड़ी खबर) इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
उत्तराखंड: डीएम ने सुनी 270 से ज्यादा समस्याएं, सैकड़ों को मिला लाभ
उत्तराखंड: यहाँ दो सप्ताह में दूसरा भ्रूण सड़क पर मिलने से मची सनसनी
उत्तराखंड: रैनबसेरों में स्वच्छता और सुरक्षा जरूरी, डीएम ने नगर निगम को दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड: साहसी छात्राओं दिव्या और दीपिका की बहादुरी पर मुख्यमंत्री ने जताया गर्व
उत्तराखंड: नैनीताल में विंटर कार्निवाल का आगाज, पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध 

गधे पाल रखे सरकार ने या गधों की सरकार चला रहे हो उत्तराखंड में। रेस्तरौ 2-3 महिने से बन्द है अब उसको खोलना है तो 3-5 दिन पहले स्टॉफ को बुलाया जाता है। 8 जुन से रेस्तरौ खोल सकते हैं सरकार ने कहा था अब पूरी तैयारी हो गयी है अब सरकार कहती है कि देहरादून मे रेस्तरौ नही खुलेंगे, स्स्टॉफ को इतनी दूर से बुलाया गया है अब उनको वापस भेजेंगे तो 14 दिन तक कोरन टायन मे रहना पड़ेगा कितना नुक्सान उठाना पड़ेगा स्टाफ को, मेरा सोयी हुई सरकार से निवेदन है कि एक बार कलियर कर दो की 2-3 महिने तक इस क्षेत्र मे रेस्तरौ नही खुलेंगे ताकी सभी वर्कर अपना काम उस हिसाब से देखें। अभी न तो स्टाफ इधर का रहा न ही उधर का बीच धार मे फसा हुआ है। कृप्या समय की माँग और गरीब लोगों की समस्या को समझिये।