देहरादून– सरकार ने होटल रेस्टोरेंट खोलने के भी आदेश दे दिए हैं जिसके तहत केवल कंटेनमेंट जोन और देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट नहीं खुल पाएंगे वहीं राज्य की गाइडलाइन में साफ कर दिया गया है की होटल से जुड़े हुए लोग कोविड-19 से इनफेक्टेड शहरों और वहां से जुड़े और लोगों की बुकिंग नहीं लेंगे वही होटल से जुड़े हुए तमाम प्रबंधकों से भी साफ कह दिया गया है उन्हें अपने यहां आने वाले कस्टमर से लिखित में अंडरटेकिंग लेनी होगी कि वह उत्तराखंड में किसी भी सार्वजनिक स्थल और पर्यटन स्थल में नहीं जाएंगे।

अगर किसी भी होटल द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही सभी होटल और रेस्टोरेंट्स से जुड़े प्रबंधकों को राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा जारी एस ओ पी का पालन करना होगा वहीं सभी रेस्टोरेंट सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुले रह सकते हैं वहीं सभी रेस्टोरेंट मालिकों को अपने यहां आने वाले कस्टमर्स का रिकॉर्ड रखना होगा इसके अलावा कौन वेटर किस टेबल में सर्व करेगा इसको भी रिकॉर्ड में मेंटेन करना होगा दिन और समय के अनुसार।

वही शॉपिंग मॉल सुबह 7:00 से शाम के 7:00 बजे तो खुल सकेंगे देहरादून के नगर निगम क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन मैं नहीं खुल सकेंगे शॉपिंग मॉल वही साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि सभी शॉपिंग मॉल को इस बात की अंडरटेकिंग देनी होगी कि वह सभी बचाव के साधन उपयोग करेंगे जिससे कोरोना की लड़ाई लड़ी जा सके वहीं एयर कंडीशन को लेकर भी केंद्र और गृह मंत्रालय के आदेशों का पालन करना होगा वही मॉल के प्रबंधन को इस बात के तमाम तैयारी करनी होगी जिससे केवल 50% दुकानें ही 1 दिन में खुल सकें वहीं बड़ी संख्या में लोग मॉल में ना पहुंचे इसको लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा मॉल प्रबंधन के साथ कोआर्डिनेशन बनाना होगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “Unlock 1- होटल रेस्टोरेंट और मॉल के लिए सरकार ने की गाइडलाइन जारी, पढ़ें पूरी खबर 2 मिनट में”
Comments are closed.



उत्तराखंड: शर्मनाक- रामनगर में दरिन्दों ने छात्रा के साथ की हैवानियत, एक आरोपी गिरफ्तार, छापेमारी जारी
उत्तराखंड: यहाँ पूर्व विधायक समर्थकों ने स्कूल में ताला जड़कर छात्रों और शिक्षकों को किया बाहर
गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परेड में उत्तराखंड की झांकी होगी प्रदर्शित
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) गजब की सोसाइटी, साफ सफाई की जिम्मेदारी में जीरो, अब लगा अर्थ दंड
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) SSP बोले पुलिस का अपराधियों में होगा खौफ
उत्तराखंड: इस साल इस दिन मनाया जाएगा इगास बग्वाल, जानें इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व
उत्तराखंड: प्रेम और जलन ने गन्ने के खेत में ली आशु की जान, पुलिस ने खुलासा
नैनीताल : (बड़ी खबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिन का दौरा, तैयारियां शुरू
नैनीताल में अब खुली हवा में सांस लेने के लिए भी चुकाना होगा भारी शुल्क
उत्तराखंड : यहां तारों पर चोर झूलता दिखाई देने से मचा हड़कंप

गधे पाल रखे सरकार ने या गधों की सरकार चला रहे हो उत्तराखंड में। रेस्तरौ 2-3 महिने से बन्द है अब उसको खोलना है तो 3-5 दिन पहले स्टॉफ को बुलाया जाता है। 8 जुन से रेस्तरौ खोल सकते हैं सरकार ने कहा था अब पूरी तैयारी हो गयी है अब सरकार कहती है कि देहरादून मे रेस्तरौ नही खुलेंगे, स्स्टॉफ को इतनी दूर से बुलाया गया है अब उनको वापस भेजेंगे तो 14 दिन तक कोरन टायन मे रहना पड़ेगा कितना नुक्सान उठाना पड़ेगा स्टाफ को, मेरा सोयी हुई सरकार से निवेदन है कि एक बार कलियर कर दो की 2-3 महिने तक इस क्षेत्र मे रेस्तरौ नही खुलेंगे ताकी सभी वर्कर अपना काम उस हिसाब से देखें। अभी न तो स्टाफ इधर का रहा न ही उधर का बीच धार मे फसा हुआ है। कृप्या समय की माँग और गरीब लोगों की समस्या को समझिये।