उत्तराखंड: आरटीई की ONLINE प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण शुरू

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • आरटीई की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण शुरू तीन से 25 मार्च तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो गया है। 25 फरवरी तक निजी विद्यालय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण कर 25 प्रतिशत सीटों का विवरण अपलोड करेंगे। जिसके अनुसार तीन मार्च से अभ्यर्थी विद्यालयों में पढ़ने के लिए आवेदन करेंगे। प्री-प्राइमरी से आठवीं स्थायी पते के समीप वाले निजी विद्यालयों में मिल सकेगा प्रवेश, आवेदन के दौरान कई अभ्यर्थी अपने स्थायी पते से दूर के विद्यालयों का चयन करते हैं। जिस वजह से आवेदन निरस्त हो जाते हैं। आवेदक आसपास के निजी स्कूल की सीटों पर ही आवेदन कर सकते हैं। प्राथमिक कक्षाओं के लिए एक किलोमीटर और जूनियर कक्षाओं के लिए तीन किलोमीटर दूरी का मानक तय किया गया है। किराए के आवास में रहकर योजना का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के साथ किरायानामा भी संलग्न करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां दिनदहाड़े मारी युवक को गोली, इलाके में मची अफरा-तफरी
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) डेमोग्राफी चेंज का प्रयास करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा, तीन गिरफ्तार

कक्षा तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण समाप्त होने के बाद तीन मार्च तक शिक्षा अधिकारी आरक्षित सीटों की गणना, पंजीकृत निजी विद्यालयों की मान्यता आदि का सत्यापन करेंगे। चार से 25 मार्च तक बच्चे पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से बड़ी खबर: नैनीताल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का किया भंडाफोड़

तीन अप्रैल तक कार्यालय स्तर पर दस्तावेज की जांच की जाएगी और पांच अप्रैल को लॉटरी प्रक्रिया होगी। आवेदनकर्ता https://rteonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद दस्तावेजों को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें