लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बबूर गुमटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार की देर शाम जयराम हल्दूचौड़ निवासी गिरीश चंद पलडिया पुत्र तुलाराम पलड़िया उम्र 38 वर्ष सोयाबीन फैक्ट्री में ड्यूटी कर साइकिल से घर को वापस आ रहे थे कि तभी गुमटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल प्रदीप पिलखावल अपनी कार द्वारा उन्हें हल्द्वानी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीण की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, मृतक की दो बेटियां हैं, घटना के बाद मृतक की पत्नी मंजू पलड़िया का रो रो कर बुरा हाल है। हंसमुख व्यवहार के धनी गिरीश की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें