हल्द्वानी :(दुःखद) मड़ाई के लिए रखा 10 बीघा गेहूं के साथ टैक्ट्रर-ट्राली व थ्रेसर मशीन जली

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी -मंडाई के लिए रखा 10 बीघा गेहूं के साथ टैक्ट्रर-ट्राली व मशीन जली

हल्द्वानी:-कालाढूँगी तहसील के कोटाबाग में मंडाई के लिए रखा 10 बीघा गेहूं के साथ टैक्ट्रर-ट्राली व मशीन जल गयी। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की मगर तब तक सब जलकर राख हो गया।
कमल गिरी व उनके भाई दलिप गिरी निवासी गिन्ती गांव भंडारी सिमल काेटाबाग की मेहनत में उस समय पानी फिर गया,जब अज्ञात कारण से मंढाई के एकत्रित किया हुआ 10 बीघा गेहूं मंडाई के साथ टैक्ट्रर-ट्राली व मशीन जल गयी। सुबह से अपने खेत में कटा हुआ गेहूं को टैक्ट्रर-ट्राली से इकट्ठा कर एक स्थान पर जमा कर रहे थे। गेहूूं को एकत्रित कर सभी घर चले गये। जिसके बाद सभी पडोस में पीपलपानी भोज में चले गये। डेढ बजे के पास उनके गेहूं के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में टैक्ट्रर-ट्राली व मशीन भी आ गयी। आग की सूचना पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी। आग की खबर सुन ग्रामीण मौके से पर दौडे कोई मिट्टी तो कोई बर्तनों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने में लगे हुए थे।लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने मे जूटे थे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दस बीघा की पूरी गेहूं की फसल के साथ टैक्ट्रर-ट्राली,मशीन बगल में रखा गेहूं का भूसा जल कर राख हो चुकी थी। कमल गिरी व उसके भाई की पूरे साल की फसल,टैक्ट्रर-ट्राली,मशीन आंखो के सामने जल गयी। जिसे परिवार वालों की आंखो में आंसू, व गांव में भी गहरी सहानुभूति व चितां का महौल बना हुआ था। निर्वतमान ग्राम प्रधान मदन बजवाल ने राजस्व को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments