उधमसिंह नगर/रुद्रपुर- कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कुमाऊँ दौरे पर है।इसी कड़ी के चलते गुरुवार को रुद्रपुर पहुँचे।उनके साथ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद थी।बढ़ती गर्मी ने अचानक नेता प्रतिपक्ष पारा चढ़ा दिया।और वह नगर कांग्रेस कमेटी के बद इंतज़ामी से आक्रोशित हो कर नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को फटकार लगा डाली। गौरतलब है कि काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को रुद्रपुर दौरे पर पहुँचे है।उनके साथ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद थी। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग परिसर में रखा गया था। जब काँग्रेस के दोनों नेता कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। तो खुले में रखे गये इस कार्यक्रम में लगी गर्मी से नेता प्रतिपक्ष का पारा चढ़ गया और उन्होंने नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को खूब लताड़ लगा दी।उन्होंने गुस्से में बोलते हुए कहा कि न यहां पंखा है और न ही लोगों के बैठने के लिए कुर्सी है उन्हें गर्मी में बैठने की आदत नही है। भरी सभा मे नगर अध्यक्ष को जब लताड़ पड़ी तो वह आगे का संचालन करना ही भूल गये।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें