वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश में हर कोई आज एकजुट होकर सरकार के साथ कोरोनावायरस coronavirus के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार खड़ा है। इसका इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिल सकता कि उत्तराखंड के जेल में सालों से बंद कैदियों ने भी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जेल के अंदर काम करते हुए कमाई रकम जमा करा दी। PM Relief Fund
पिथौरागढ़- कोरोना वायरस के वहम में सरकारी कर्मचारी ने उठाया यह खौफनाक कदम…

उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में बंद कई कैदियों ने मानवता की मिसाल पेश की है जेल में बंद इन कैदियों ने काम करते हुए जो रकम जमा की थी उस रकम को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए जाने की गुहार वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या से लगाई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या लंबे समय से हल्द्वानी जेल में मानवीय दृष्टिकोण का पालन करते हुए कैदियों को हमेशा अच्छे कार्यों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं यही वजह है कि जब कैदियों को देश में कोरोनावायरस की महामारी के बारे में पता चला तो कई कैदियों ने देशभक्ति और मानवता की मिसाल पेश की। PM Relief Fund
कोरोना को लेकर क्यों खतरे की जद में आया कुमाऊं …..
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के मुताबिक देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर चिंतित कैदियों ने जिसमें आदित्यनाथ ने 20000, उमेश सजवान और मोहन सिंह में पांच-पांच हजार, नरेश कश्यप ने साढे सात हजार, जीवन सिंह ने 5000, सचिन राणा ने 5000, बबलू मंडल ने 5000, मलिक राठी ने ₹5000 पीएम रिलीफ फंड में जमा करने के लिए दिए हैं। corona wairars
क्या आज भी पाए जाते है वो आशिक…
कोरोना से लड़ने के लिए इस देश में एकजुटता दिखाने की इससे अच्छी मिसाल शायद ही देखने को मिलेगी जब गाहे-बगाहे अपराध मैं बंद कैदियों ने भी देश में आने वाले संकट को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए जेल में रहकर काम कर ते हुए जुटाया धन अपनी जमानत में खर्च कर अपने परिवार को देने के बजाय प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है।
Inmates of Haldwani jail gave money in PM Relief Fund
Haldwani- यहां शराब तस्करों को कोरोनावायरस का भी नहीं है डर…

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें