- राष्ट्रीय स्तर पर छाएगी रामनगर की प्रिया।
Ramnagar: रामनगर के जी. जी. आई. सी.की छात्रा प्रिया आर्या ने विगत जून में आयूष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) द्वारा आयोजित क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लिया ओर शानदार प्रदर्शन कर कैम्प के लिए टीम में अपनी जगह बनाई, ये कैम्प माम्स क्रिकेट एकेडमी देहरादून में आयोजित किया गया, कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रिया का चयन 23 से 27 सितम्बर तक चंडीगढ़ में आयोजित अभ्यास मैच (पंजाब व चंडीगढ़)के लिए हुआ।
इन अभ्यास मैचों में भी प्रिया आर्या ने शानदार प्रदर्शन किया, अभ्यास मैचों में प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया जिसमें प्रिया आर्या भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। प्रिया आर्या के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि प्रिया बहुत ही प्रतिभावान लेग स्पिनर गेंदबाज व राइट हैंड मिडिल ऑर्डर बैटर है । उत्तराखंड के ग्रुप में उत्तराखंड के अतिरिक्त पंजाब, केरला, मणिपुर, मेघालय, जम्मू कश्मीर ओर हैदराबाद की टीमें शामिल है। प्रिया आर्या के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने जीजीआईसी की प्रधानाचार्या के. डी. माथुर, व्यायाम शिक्षिका विभा बेलवाल बुधानी एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ओर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने बधाई ओर शुभकामनाएं दीं ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें