- हल्द्वानी : (बधाई) गीतांजलि बनी सेना में लेफ्टिनेंट, परिवारजनों का सीना गर्व से चौड़ा
हल्द्वानी : कहते हैं कि कठिन परिश्रम एक न एक दिन आपको सफलता के मार्ग तक पहुंचता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया गीतांजलि बगड़वाल ने, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास कर, सेना की तैयारी की, और कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने वह मुकाम भी पा लिया इसके लिए आज उनका परिवार बेहद खुश है, उनको एयर फोर्स कमांड हॉस्पिटल बेंगलुरु में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनाती मिली है।
गीतांजलि की के पिता घनश्याम बगड़वाल और माता आशा बगड़वाल है। गीतांजलि के ताऊ कुबेर सिंह ने बताया कि गीतांजलि की प्रारंभिक शिक्षा मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से बीएससी नर्सिंग का 4 साल का कोर्स किया।
यही नहीं पढ़ाई में होनहार गीतांजलि ने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद को उत्तराखंड की CHO भर्ती में 12वीं रैंक पाई और उनकी तैनाती मंगोली नैनीताल में हुई। इसके बाद गीतांजलि ने लगभग चार महीने CHO के रूप में अपनी सेवाएं भी दी। इसके अलावा गीतांजलि ने एम्स में भी भर्ती परीक्षा पास की साथ ही सेना के लिए MNS नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा को भी पास किया। सेना से रिटायर सूबेदार मेजर अपने ताऊ कुबेर बिष्ट की प्रेरणा गीतांजलि के काम आई, और आज वह सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है। पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें एयर फोर्स कमांड हॉस्पिटल बेंगलुरु में तैनाती मिली है। बेटी की उपलब्धि पर परिवार में बेहद खुशी का माहौल है। ताई चंद्रा बिष्ट और नाना प्रताप सिंह मेहरा और नानी सरस्वती मेहरा सहित परिवारजनों ने गीतांजलि को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें