हल्द्वानी : शहर में कल कांग्रेस की रैली, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

दिनांक 30/09/2024 को रैली के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था

यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30/09/2024 को प्रातः 09:00 वजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा

● पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन रैली के डिग्री कॉलेज से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य शेष वाहन महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से दोनहरिया तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : गांधी जयंती पर नगर पंचायत और ITBP ने चलाया स्वच्छता अभियान

● दोनहरिया तिराहा/पानी की टंकी तिराहा/तिकोनिया/ डिग्री कॉलेज तिराहा / महारानी कट/ कलावती चौराहा से कुल्यालपुरा को आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

● रैली के दौरान डिग्री कॉलेज तिराहा से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मेन रोड में प्रवेश नहीं करेगा।

● जब रैली जिलाधिकारी महोदय आवास/ कार्यालय पहुंचेगी तो दोनों तरफ सड़क में यातायात बाधित होने की दशा में सिंधी चौराहे से नैनीताल रोड की ओर आने वाले वाहन कालाढुंगी तिराहा से डायवर्ट होकर और रामपुर रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर धान मिल तिराहा से मुखानी चौक व नवाबी रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व शेष अन्य वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर रोका जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, फोन से कर सकेंगे रिचार्ज

पार्किंग व्यवस्था

● रैली में सम्मलित होने वाले पदाधिकारी / आयोजनकर्ताओं/ मीडियाकर्मियों / पुलिस/प्रशासन के वाहन एम०बी० इंटर कॉलेज मैदान व एम०बी० डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : कल राम बारात शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान

● रैली में सम्मलित होने वाले व्यक्तियों के वाहन ठंडी सडक/परख इमेजिग सेंटर /महिला डिग्री कॉलेज में पार्क किये जायेगे ।

रैली में सम्मलित होने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें।

नोट-
रैली में सम्मिलित होने वाली बसें यात्रियों को रैली स्थल पर उतारकर नैनीताल रोड में बाएं तरफ सिंगल लाइन में और वुड पैकर के पीछे पार्क की जाएंगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments