नैनीताल : जिले में RTE रजिस्ट्रेशन में कतरा रहे निजी स्कूल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने में नैनीताल के निजी स्कूल कतरा रहे हैं। अब तक आरटीई पोर्टल पर 472 स्कूलों में से 268 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे छात्रों के प्रवेश पर असर पड़ सकता है।

जिले में आरटीई के तहत पांच मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी है। यह 25 मार्च तक चलेगी। आरटीई पोर्टल (www.rteonline.uk.gov.i n) पर निजी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना है। रजिस्ट्रेशन के लिए 13 से 25 फरवरी का समय तय किया गयाहै। कम रजिस्ट्रेशन से शिक्षा विभाग के अफसर भी चिंतिंत हैं। बीते साल जिले में आरटीई के तहत 9732 छात्रों ने प्रवेश लिया था। विभाग के अफसरों के मुताबिक पोर्टल पर स्कूलों को न्यूनतम कक्षा में कितनी सीट हैं, स्कूलकिस वार्ड में है, शुल्क की पूरी जानकारी आदि पोर्टल पर अपडेट करनी है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत का कहना है कि जल्द ही सभी स्कूल रजिस्ट्रेशन करा लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में धामी सरकार,भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर लगातार करेगी प्रहार
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : DPS हल्द्वानी में मनाया गया किंडरगार्टन छात्रों का भव्य दीक्षांत समारोह

25 फीसदी सीटों पर प्रवेश होगा

आरटीई के तहत स्कूल की सबसे निचली कक्षा की कुल छात्र संख्या के 25 फीसदी छात्रों को आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाता है। आवेदक जिस वार्ड में रहते हैं, उस क्षेत्र के स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षा के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2025 को तीन साल पूरी होनी चाहिए। जो विद्यालय कक्षा एक से संचालित हों, उसमें न्यूनतम आयु 6 साल पूरी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य में ऐसा रहेगा, आई Update

आरटीई पोर्टल पर अब तक बेहद कम स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसका असर प्रवेश प्रक्रिया पर पड़ सकता है। इसलिए सभी स्कूल संचालकों को रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जा रहा है।

  • पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक नैनीताल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments