Covid19 special trains अहमदाबाद से 1400 प्रवासियों को लेकर कोविड-19 श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तराखंड के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है. जहां पर प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम के थर्मल स्क्रीनिंग व्यवस्था और रेंडम सेंपलिंग की व्यवस्था भी की गई है. स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मॉनिटरिंग खुद जिला अधिकारी सविन बंसल और एसएसपी सुनील कुमार मीणा कर रहे हैं।
LOCKDOWN 4.0 क्या रहेंगे नियम जो आपको रखना है ध्यान में.

उत्तराखण्ड सरकार के विशेष प्रयासों से कुमांऊ मंडल के कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण फंसे लगभग 1400 यात्रियों को अहमदाबाद, गुजरात से लेकर एक विशेष ट्रेन रविवार को सांय 7ः45 बजे लालकुआं पहंुची। ट्रेन पहुंचने पर जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियोें ने उत्तराखण्ड प्रवासियों का स्वागत किया। आने वाले यात्रियों का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की ओर से विधायक नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिह खाती तथा संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। अपने घर वापसी होने पर आने वाले यात्रियों के चेहरे पर आत्मसंतोष देखा गया कई यात्रियों की आंखों में खुशी भी देखी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने यात्रियों की लाइन लगवाकर तथा सोशल डिस्टेंस मेटेंन करवाया कर, वांछित व्यवस्थाओें मे रेलवे अधिकारियो ने पूरा सहयोग कियां, टेªन से आने वाले यात्रियों को कुमाऊ मण्डल के विभिन्न जनपदों में बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कि गई।
BREAKING NEWS- लॉकडाउन 4 को 31 मई तक बढ़ाया गया
अहमदाबाद से विशेष टेªन द्वारा लगभग 1400 यात्रियों जिसमे से अल्मोड़ा जनपद के 128, नैनीताल के 24, बागेश्वर के 226, उधमसिंह नगर के 44, पिथौरागढ के 774, चम्पावत के 194, चमोली के 01, देहदादून के 02 व पौड़ी गढवाल जनपद के 07 यात्रियों को सकुशल लेकर रेलवे स्टेशन लालकुआं पहुंची। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि यात्रियों को उनके जनपदो में भेजने हेतु परिवहन निगम की 52 छोटी तथा बड़ी बसे लगाई। लालकुआं रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल व्यवस्था के साथ ही, रेलवे स्टेशन मे लाईट व्यवस्था, शौचालय, घोषणा हेतु माईक सैट, स्टेशन के प्रवेश एवं निकास स्थलों मे पर्याप्त नागरिक पुलिस, रेलवे पुलिस बल की तैनाती रही।
उत्तराखंड- बद्रीनाथ धाम में क्यों नही बजता “शंख” ? जानिये रहस्य
जिलाधिकारी बंसल के नेतृत्व में चम्पावत, पिथौरागढ तथा जनपद उधमसिह नगर के यात्रियो को लालकुआ से सीधे राधा स्वामी सतसंग घर रूद्रपुर को भेजा गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। जिला प्रशासन उधमसिह नगर द्वारा इन तीन जनपदो के यात्रियो को सम्बन्धित भेजने की व्यवस्था की जायेगी जबकि जनपद नैनीताल जनपद के यात्रियो को उनकी स्कैनिग एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त घरों को भेजा गया, जहां पर वे कोरेन्टीन होगे। जबकि जनपद अल्मोडा, बागेश्वर देहरादून, चमोली तथा पौडी के यात्रियो को रात को हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार मे रोका जायेगा तथा सोमवार की सुबह बसों के द्वारा इनके गंतव्य को भेजा जाएगा। देहरादून चमोली पौड़ी तीनों जनपदों के यात्रियो को जिला प्रशासन हरिद्वार के पास भेज दिया जायेगा। यात्रियोे हेतु जिला प्रशासन व भाजपा प्रतिनिधियों द्वारा स्नैक्स, बिस्कुट चिप्स, छांछ, पेयजल आदि कीद कर व्यवस्था स्टेशन पर वितरित की गई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें