नैनीताल : उपराष्ट्रपति के दौरे पर चाक चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं, पुलिस बल की ब्रीफिंग..

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल : उपराष्ट्रपति के दौरे पर चाक चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं_पुलिस बल की ब्रीफिंग..

उप राष्ट्रपति के नैनीताल जनपद आगमन/भ्रमण पर चाक चौबंद व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन है तैयार,

सुरक्षा में नियुक्त सम्पूर्ण पुलिस बल को किया ब्रीफ

त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

कल दिनांक 30/05/2024 को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल की आज पुलिस पुलिस लाइन नैनीताल के ग्राउंड में दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर सहित वंदना सिंह जिलाधिकारी नैनीताल, डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी कुमाऊं रेंज, प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए VVIP महोदय के कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल ड्यूटी के दौरान अपने साथ लाठी-डंडा अवश्य रखने, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने/ बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को न छोडने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी अधिनस्थों को निर्देशित किया गया कि वह सादे एवम वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करेंगे तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) समूह ग के 257 पदों पर आई भर्ती

वीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर लिया जाय कि वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो।
इसके अतिरिक्त उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स को VVIP ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ब्रीफिंग के दौरान अक्षय प्रहलाद कांडे SP बागेश्वर, राम चन्द्र राजगुरु सेनानायक IRB, हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जनपद नैनीताल, प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आपको बताते चले कल हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से वीवीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा।

देखिए यातायात प्लान

नोट: यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30.05.2024 की प्रातः 09:00 बजे वीवीआईपी महोदय के प्रस्थान तक रहेगा।

1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आर0टी0ओ0 रोड होते हुये हनुमान मन्दिर से बाया कालाढूंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) आ गया विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

2- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आर०टी०ओ० रोड होते हुये हनुमान मन्दिर से बाया कालाढुंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।

3- चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुये शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से आर0टी0ओ0 रोड होते हुये हनुमान मन्दिर से बाया कालाढुंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।

4- कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त वाहन नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।

5- दिनांक 30.05.2024 को प्रात: 06:00 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन का प्रवेश पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।

6- वीवीआईपी महोदय के लैडिंग से 15 मिनट पूर्व नैनीताल बैक तिराहा से अमृतपुर मोड़ तक जीरो जोन की कार्यवाही की जायेगी। जीरो जोन की कार्यवाही के समय रोडवेज की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर, लालडांट से पनचक्की को ओर आने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर व चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को थाना काठगोदाम पर रोका जायेगा।

7- रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें प्रात : 06:00 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक भीमताल मोड़ से बाया ज्यूलीकोट होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे। वीवीआईपी महोदय की लैडिंग से 30 मिनट पूर्व पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज / केमू की बसों को रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी पर ही रोक दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : लग्जरी कार में कर रहा था शराब तस्करी

8- शहर हल्द्वानी से भीमताल रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक भीमताल मोड़ बाया ज्यूलीकोट भेजा जायेगा।

दिनांक-30/05/2024 को वी0वी0आई0पी0 महोदय के आगमन पर डायवर्जन प्लान

1- नैनीताल शहर से बाहर को जाने वाले ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्जन कर कालाडुगीं को भेजा जायेगा।

2- रानीखेत, अल्मोडा व पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वी०वीआई०पी० महोदय के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी को आयेगा।

3- हल्द्वानी से भवाली भीमताल की तरफ आने वाला ट्रैफिक वाया ज्योलीकोट आयेगा।

4- फ्लीट के जाने के पश्चात भवाली से हल्द्वानी को जाने वाल ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।

5-नैनीताल से अल्मोडा को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 09.00 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब को जायेगा।

6-भारी वाहनो का आवागमन वी०वी०आई०पी० प्रोग्राम तक पूर्णतः बन्द रहेगा।

7- भवाली, भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 08.00 बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments