स्विमिंग पूल में गिरकर चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत।
लक्ष्मणझूला (ऋषिकेश)- लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में गिरकर चार वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि 27 मई को राजस्थान झालावाड़ निवासी प्रियांशु अपने परिवार के साथ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचे। यहां उन्होंने एक रिसॉर्ट रहने के लिए बुक किया। शाम के समय उनका चार वर्षीय बेटा अदवय अचानक लापता हो गया। जिसे परिजनों और रिसोर्ट के कर्मचारियों ने मिलकर तलाश किया। काफी देर बाद बच्चा स्विमिंग पूल में गिरा हुआ दिखाई दिया। जिसे बेहोशी की हालत में निकाल कर परिजन तत्काल एम्स ऋषिकेश ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता प्रियांशु ने रिजॉर्ट संचालकों पर गंभीर आरोप लगाया है। कहना है कि स्विमिंग पूल के आसपास सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। ना तो स्विमिंग पूल के किनारे रेलिंग लगी थी और ना ही वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था। रिसोर्ट में काफी अंधेरा भी था। जिस कारण बच्चे को तलाशने में बहुत परेशानी हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को दे दिया जाएगा। फिलहाल लिखित में कोई शिकायत पीड़ितों ने नहीं दी है। पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें