हल्द्वानी- गौला नदी में खनन पूरी तरह बंद, हल्द्वानी से देहरादून तक रही चर्चा, इनकी हुई CM से भी बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- गौला नदी से खनन रॉयल्टी अत्यधिक होने एवं स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा उचित रेट खनन व्यवसायियों को नहीं देने से नाराज खनन व्यवसायियों ने तमाम निकासी गेटों को बंद करके जहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही राज्य सरकार से रॉयल्टी कम कराने को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी भेंट कर उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद द्विवेदी ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री से वार्ता की।

वहीं दूसरी तरफ देहरादून में विधानसभा सत्र में शिरकत करने गए विधायक नवीन दुमका ने भी मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर गौला नदी के वाहन स्वामियों द्वारा उठाई जा रही मांगो के संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की। गौरतलब है कि बुधवार से गौला नदी के सभी निकासी गेट में खनन पूरी तरह से बंद है वाहन स्वामी भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। उधर कई वाहन स्वामी उप जिला अधिकारी से मिलकर उन्हें भी अपनी समस्याओं से अवगत कराकर ज्ञापन दे चुके हैं।

गुरुवार की प्रात भारी संख्या में खनन व्यवसाई पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी के आवास में पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन की प्रति सौंपते हुए कहा कि सरकार द्वारा रॉयल्टी के रेट अत्यधिक कर देने के चलते खनन व्यवसाय अत्यधिक प्रभावित हो रहा है तथा स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसायियों को उचित रेट भी नहीं दिया जा रहा है इस पर भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से वार्ता करते हुए गौला नदी खनन की रॉयल्टी कम करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का उन्हें आश्वासन दिया। भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को ज्ञापन देने वालों में खनन व्यवसाई हेम दुर्गापाल, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, शंकर जोशी ग्राम प्रधान खड़कपुर, राजेन्द्र चौबे, पूर्व प्रधान बी डी खोलिया, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता शेखर संभल, प्रवीन दानू, भीम सिंह रावत, हरीश सुयाल, बलवीर सिंह, हरीश चौबे, बलवंत मेहरा, भैरव खोलिया, मदन उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, सुरेश जोशी, गोकुल भट्ट, राजेश जोशी , गंगा प्रसाद भट्ट, हेम भट्ट, आशीष कबड़वाल, संजय शर्मा, नंदन पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बधाई) 'श्रीजा' का कैलिफोर्निया के विश्व प्रसिद्ध स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में चयन
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments