Traffic plan changed in Dehradun

आपदा के चलते देहरादून में कई रूट डायवर्ट, मसूरी का रास्ता आज भी बंद

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: बीते दिनों भारी बारिश और भूस्खलन के चलते देहरादून में कई पुल और सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी कारण आने-जाने वाले कई प्रमुख रूटों को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सहयोग करें।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की योजना लागू की गई है। वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को दिशा और रास्ते की जानकारी आसानी से मिल सके और अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, इन आठ प्रतिष्ठानों पर मारा छापा

यह रहेगी नई ट्रैफिक व्यवस्था…

विकासनगर से देहरादून आने वाले वाहन अब धूलकोट तिराहा से डायवर्ट होकर सिंघनीवाला तिराहा – नया गांव होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से आने वाले ट्रैफिक को बालाजी धाम से डायवर्ट किया जाएगा, जो बडोवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी के रास्ते शहर पहुंचेंगे। इन्हीं रास्तों से वापसी भी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : धामी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, हर परिवार को यूनिक आईडी, उपनल को ग्लोबल रूट

देहरादून शहर से विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई की ओर जाने वाले वाहन रागड़वाला तिराहा से होकर बडोवाला – सिंघनीवाला – धूलकोट के रास्ते भेजे जाएंगे।

हिमाचल, चंडीगढ़ या पांवटा साहिब जाने वाले यात्री अब सेंट ज्यूड चौक – बडोवाला – विकासनगर के रास्ते जाएंगे।

सहारनपुर और नेपाली फार्म से देहरादून या ऋषिकेश आने वाले यात्रियों को राहत है, वे अपने सामान्य मार्गों से सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहाँ रस्सी टूटने से पर्यटक घायल

मसूरी जाने वाले सभी मार्ग बुधवार को भी पूर्णतः बंद रहेंगे। पुलिस ने लोगों से मसूरी की ओर यात्रा स्थगित करने की अपील की है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है और जैसे ही हालात सुधरते हैं…रूट सामान्य कर दिए जाएंगे। तब तक जनता से सहयोग और धैर्य की अपेक्षा की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें